हमारी कामनाएं

हमारी कामनाएं

आकाश-सी

आकाश से बरसते हैं

तुहिन कण।

भावनाओं को

मिलती है आर्द्रता।

मन चंचल होता है।

अनायास

मौसम बदलता है

और कामनाओं पर

होता है तुषारापात।