प्रकृति की आदतें Nature Habits
प्रकृति की आदतें भी
बड़ी अद्भुत सी हैं।
पेड़-पौधे पनपते हैं
मिट्टी को चीरकर निकलते हैं
छोटी-सी कोंपल,
मुस्काती, मदमाती,
नाजु़क-सी
विशाल वृक्ष बनकर
मन भरमाती है।
किन्तु
कष्ट देते हैं मुझे
वृक्षों से झरते पुष्प
अभी कल ही तो आये थे
और आज चल दिये।
खुशियों के पल
छोटे क्यों होते हैं।