आओ अपने-आपसे बातें करें

आओ बातें करें

अपने-आपसे बातें करें।

इससे पहले

कि लोग हमसे

कुछ पूछें, कुछ कहें,

अपने-आपसे बात कर लें।

अपने-आपसे

कुछ पूछें, कुछ कहें।

न जाने कितने प्रश्न

अनुत्तरित हैं

मेरे भीतर।

न कह पाती हूं

न पूछ पाती हूं

बस उलझी-सी रहती हैं।

चलो,

आज उलझनों को सुलझा लें।

चाहो,

तो बैठ सकते हो मेरे साथ,

सुन सकते हो मेरी बात,

चल सकते हो मेरे साथ

पर बस

उतना ही समझना

जो मैं समझना चाहती हूं

उतना ही कहना

जो मैं कहना चाहती हूं

वही कहना

जो मैं कहना चाहती हूं

मुझसे बस

मेरी बात करना,

आज बस इतना ही करना।