Share Me
चौबीसों घंटे चाक-चौबन्द
फेरी वाला, दूध वाला,
राशनवाला,
रोगी वाहन बनी घूम रही।
खाना परोस रही,
रोगियों को अस्पताल ढो रही,
घर में रहो , घर में रहो !!!
कह, सुरक्षा दे रही,
बेघर को घर-घर पहुंचा रही,
आप भूखे पेट
भूखों को भोजन करा रही।
फिर भी
हमारी नाराज़गियां झेल रही
ये हमारी पुलिस कर रही।
पुलिस की गाड़ी की तीखी आवाज़
आज राहत का स्वर दे रही।
गहरी सांस लेते हैं हम
सुरक्षित हैं हम, सुरक्षित हैं हम।
सोचती हूं
सोच कैसे बदलती है
क्यों बदलती है सोच।
कभी आपने सोचा है
क्या है आपकी सोच ?
कुछ धारणाएं बनाकर
जीते हैं हम,
जिसे बुरा कहने लगते हैं
बुरा ही कहते हैं हम।
चाहे घर के भीतर हों
या घर के बाहर
चोर तो चोर ही होता है,
यह समझाते हैं हम।
नाके पर लूटते,
जेबें टटोलते,
अपराधियों के सरगना,
झूठे केस बनाते,
आम आदमी को सताते,
रिश्वतें खाते,
नेताओं की करते चरण-वन्दना।
कितनों से पूछा
आपके साथ कब-कब हुआ ऐसा हादसा ?
उत्तर नहीं में मिला।
तो मैंने कहा
फिर आप क्यो कहते हैं ऐसा।
सब कहते हैं, सब जानते हैं,
बस ,इसीलिए हम भी कह देते हैं,
और कहने में क्या जाता है ?
यह हमारा चरित्र है!!!!!!!
न देखी कभी उनकी मज़बूरियां,
न समझी कभी उनकी कहानियां
एक दिन में तो नहीं बदल गया
उनका मिज़ाज़
एक दिन में तो
नहीं बन गये वे अच्छे इंसान।
वे ऐेसे ही थे, वे ऐसे ही हैं।
शायद कभी हुआ होगा
कोई एक हादसा,
जिसकी हमने कहानी बना ली
और वायरल कर दी,
गिरा दिया उनका चरित्र
बिन सोचे-समझे।
नमन करती हूं इन्हें ,
कभी समय मिले
तो आप भी स्मरण करना इन्हें ,
स्मरण करना इन्हें
एक बदली सोच के साथ
Share Me
Write a comment
More Articles
चैन से सो लेने दो
अच्छे-भले मुंह ढककर सो रहे थे यूं ही हिला हिलाकर जगा दिया
अच्छा-सा चाय-नाश्ता कराओं खाना बनाओ, हुक्म जारी किया
अरे अवकाश हमारा अधिकार है, चैन से सो लेने दो, न जगाओ
नींद तोड़ी हमारी तो मीडिया बुला लेंगे हमने बयान जारी किया
Share Me
देशभक्ति की बात करें
बन्दूकों के साये तले आज हम देखो गणतन्त्र मनाते
देशभक्ति की बात करें पर कर्त्तव्य-पालन से हैं घबराते
कुछ नारों, गीतों,व्याख्यानों, जय-जय-जयकारों से
देश नहीं चलता,क्यों यह बात हम समझ नहीं पाते
Share Me
अब कांटों की बारी है
फूलों की बहुत खेती कर ली
अब कांटों की बारी है।
पत्ता–पत्ता बिखर गया
कांटों की सुन्दर मोहक क्यारी है।
न जाने कितने बीज बोये थे
रंग-बिरंगे फूलों के।
सपनों में देखा करती थी
महके महके गुलशन के रंगों के।
मिट्टी महकी, बरसात हुई
तब भी, धरा न जाने कैसे सूख गई।
नहीं जानती, क्योंकर
फूलों के बीजों से कांटे निकले
परख –परख कर जीवन बीता
कैसे जानूं कहां-कहां मुझसे भूल हुई।
दोष नहीं किसी को दे सकती
अब इन्हें सहेजकर बैठी हूं।
वैसे भी जबसे कांटों को अपनाया
सहज भाव से जीवन में
फूलों का अनुभव दे गये
रस भर गये जीवन में।
Share Me
इस रंगीन शाम में
इस रंगीन शाम में आओ पकड़म-पकड़ाई खेलें
तुम थामो सूरज, मैं चन्दा, फिर नभ के पार चलें
बदली को हम नाव बनायें, राह दिखाएं देखो पंछी
छोड़ो जग-जीवन की चिंताएं,चल हंस-गाकर जी लें
Share Me
नेह-जलधार हो
जीवन में
कुछ पल तो ऐसे हों
जो केवल
मेरे और तुम्हारे हों।
जलधि-सी अटूट
नेह-जलधार हो
रेत-सी उड़ती दूरियों की
दीवार हो।
जीवन में
कुछ पल तो ऐसे हों
जो केवल
मेरे और तुम्हा़रे हों।
Share Me
नयनों में घिर आये बादल
धूप खिली, मौसम खुशनुमा, घूम रहे बादल
हवाएं चलीं-चलीं, गगन पर छितराए बादल
कुछ बूंदें बरसी, मन महका-बहका-पगला
तुम रूठे, नयनों में गहरे घिर आये बादल
Share Me
जीवन का आनन्द ले
प्रकृति ने पुकारा मुझे,
खुली हवाओं ने
दिया सहारा मुझे,
चल बाहर आ
दिल बहला
न डर
जीवन का आनन्द ले
सुख के कुछ पल जी ले।
वृक्षों की लहराती लताएँ
मन बहलाती हैं
हरीतिमा मन के भावों को
सहला-सहला जाती है।
मन यूँ ही भावनाओं के
झूले झूलता है
कभी हँसता, कभी गुनगुनाता है।
गुनगुनी धूप
माथ सहला जाती है
एक मीठी खुमारी के साथ
मानों जीवन को गतिमान कर जाती है।
Share Me
आया कोरोना
घर में कहां से घुस आया कोरोना
हम जानते नहीं।
दूरियां थीं, द्वार बन्द थे,
डाक्टर मानते नहीं।
कहां हुई लापरवाही,
कहां से कौन लाया,
पता नहीं।
एक-एक कर पांचों विकेट गिरे,
अस्पताल के चक्कर काटे,
जूझ रहे,
फिर हुए खड़े,
हार हम मानते नहीं।
Share Me
सम्मान से जीना है रूपसी
आंखों की भाषा समझे न, निष्ठुर है यह जग रूपसी
आवरण हटा कर बोल, मन की बात खोल रूपसी
तेरी इस साज-सज्जा से यूं ही भ्रमित हैं सब देख तो
न डर, हो निडर, गर” सम्मान से जीना है रूपसी
Share Me
योग दिवस पर एक रचना
उदित होते सूर्य की रश्मियां
मन को आह्लादित करती हैं।
विविध रंग
मन को आह्लादमयी सांत्वना
प्रदान करते हैं।
शांत चित्त, एकान्त चिन्तन
सांसारिक विषमताओं से
मुक्त करता है।
सांसारिकता से जूझते-जूझते
जब मन उचाट होता है,
तब पल भर का ध्यान
मन-मस्तिष्क को
संतुलित करता है।
आधुनिकता की तीव्र गति
प्राय: निढाल कर जाती है।
किन्तु एक दीर्घ उच्छवास
सारी थकान लूट ले जाता है।
जब मन एकाग्र होता है
तब अधिकांश चिन्ताएं
कहीं गह्वर में चली जाती हैं
और स्वस्थ मन-मस्तिष्क
सारे हल ढूंढ लाता है।
इन व्यस्तताओं में
कुछ पल तो निकाल
बस अपने लिये।