सब आओ साथ-साथ खेलेंगे

सब आओ साथ-साथ खेलेंगे

छप-छपा-छप, छप-छपा-छप,

दौड़ूं मैं।

आजा पानी, आजा पानी

भीगूं मैं।

पेड़ों पर पंछी बैठे,

भीग रहे।

वो देखो,

बिल्लो माई दुबकी बैठी।

फुदक-फुदककर,

फुदक-फुदककर,

गिलहरी घूम रही।

मैं देखो छाता लाई हूं,

सब आओ मेरे संग,

साथ-साथ खेलेंगे।

बिल्लो रानी तुमको दूध मिलेगा,

गिलहरी तुम खाना अखरोट।

चिड़िया को दाना दूंगी,

तोता खायेगा अमरूद।

मैं खा लूंगी रोटी।

फिर तुम सब अपने घर जाना।

मैं अपने घर जाउंगी,

कल तुम से मिलने फिर आउंगी।